मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर ऐसा कटाक्ष किया है जिसने राजनीति में भूचाल ला दिया है। बता दें, शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें देश से जुड़ा कोई ज्ञान नहीं है और कांग्रेस पार्टी के लिए वे ‘राहु’ बन गए हैं। इसके आगे शिवराज सिंह ने कहा कि जहां देश एक तरफ स्वर्णिम काल यानि ‘अमृत काल’ है, वहीं कांग्रेस ‘राहु काल’ का सामना कर रही है। मालूम हो, राहु एक खगोलीय पिंड है, जिसे हिंदू ज्योतिष के तहत बुरे प्रभाव के रूप में परिभाषित किया गया है।
बता दें, मीडिया से बात करते हुए आगे मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा, “राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें देश और उसकी नीतियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। देश संविधान से चलता है जुबान से नहीं। मालूम हो, शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस देश की समस्या है और राहुल कांग्रेस के लिए समस्या।
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चौहान की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने कहा, “अगर कोई चौहान को ‘शनिचरी’ (बुरा) कहे तो उन्हें बुरा लगेगा।” दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को पद से जुड़ी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। आगे प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि अक्टूबर के बाद चौहान की साढ़ेसाती शुरू होने जा रही है।