MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं। जिससे राज्य के राजनीतिक दलों में रौनक नजर आ रही है। दोनों पार्टियां जनता को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। जिससे अब प्रदेश की सत्ताधारी सरकार रोजाना नए-नए ऐलान कर रही हैं।
कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। महिला कर्मचारियों को सात अतिरिक्त सीएल देने की बात कही।
सरकार ने प्रदेश की सभी महिला कर्मचारियों को सात दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की बात कही। बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया,आज महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान हेतु अनेक निर्णय लिये हैं। कक्षा 10 के बाद उच्चतर माध्यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्मुखी होगा।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी। प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्तशिल्प कारीगरों को एन.आई.डी. व निफ्ट संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा। राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी (digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (communication) और वर्क रेडीनेस (work readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 10 के बाद उच्चतर माध्यमिक और कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा,जो महिला उन्मुखी होगा।
यह भी पढ़े: होली के बाद एमपी में आप का चुनावी शंखनाद, ट्रिपल सी फार्मूले पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया करेंगे शुरू