होम / दिल्ली में CM शिवराज ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

दिल्ली में CM शिवराज ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

• LAST UPDATED : February 26, 2023

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बैठक की कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है।

  • CM शिवराज ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
  • डेढ़ घंटे चली बैठक
  • कई मुद्दों पर हुई चर्चा
  • शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद हुई तेज

कई मुद्दों पर हुई बैठक

दिल्ली में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी के साथ बैठक की। बैठक करीब डेढ़ घंटे की थी जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा राजनीतिक और राष्ट्रीय कार्यक्रम बातचीत का मुद्दा इन सब पर बातचीत हुई। माना जा रहा है कि बैठक में कैबिनेट से बाहर होनेवाले और बदले जानेवाले मंत्रियों पर एकमत नहीं बना पाया है।

होली के बाद होगा मध्यप्रदेश कैबिनेट का बदलाव?

जानकारी मिली है कि मंत्रिमंडल विस्तार के स्वरूप पर अभी एक दौर की बैठक और होगी संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद मध्य प्रदेश कैबिनेट में बदलाव किया जा सकता है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट कर प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी।

रिपोर्ट कार्ड ने मंत्रियों की बढ़ाई परेशानी

सूत्रों के हवाले से पता चला है की बीजेपी की विकास यात्रा के जरिए जनता का मन टटोलने में काफी मदद मिली हैं। विकास यात्रा के दौरान कई मंत्रियो का रिपोर्ट कार्ड नकारात्मक आया है। जिसके चलते राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की कार्यशैली से सरकार और पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ा है। जिसके चलते रिपोर्ट कार्ड ने मंत्रियों की परेशानी बढ़ा दी हैं। कहा था कि ‘जो करेगा सो भरेगा।

ये भी पढ़े : भीम आर्मी ने लगाए धीरेंद्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे! गांव जाकर निकाली रैली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: