होम / CM Shivraj Singh Chouhan Planted Saplings स्मार्ट उद्यान में बादाम और केसिया के रोपे पौधे

CM Shivraj Singh Chouhan Planted Saplings स्मार्ट उद्यान में बादाम और केसिया के रोपे पौधे

• LAST UPDATED : February 23, 2022

CM Shivraj Singh Chouhan Planted Saplings

इंडिया न्यूज़,भोपाल:

CM Shivraj Singh Chouhan Planted Saplings मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स(Shyamala Hills) स्थित स्मार्ट उद्यान(Smart Garden) में पौधारोपण किया। उन्होंने यहां बादाम(almond ) और केसिया(cassia) के पौधे रोपते हुए श्रमदान भी किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह के साथ अव्यांश वेलफेयर सोसायटी(Avyansh Welfare Society) की सदस्य भारती बैस, उपमा शर्मा और सीमा ठाकुर ने भी पौध-रोपण किया।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्था का अहम योगदान

मुख्यमंत्री चौहान ने सोसायटी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। पदाधिकारियों ने बताया कि सोसायटी ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए एक पुनर्वास केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया है। वर्तमान में इस केन्द्र में 23 नागरिकों को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा गया है। पर्यावरण के क्षेत्र में सोसायटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाने और उनकी देखभाल का दायित्व निभाया जा रहा है। एक वेस्ट कंपोस्ट प्लांट भी लगाया गया है। विद्यालयीन बच्चों को विभिन्न बस्तियों में विजिट करवाकर जन-जागरूकता अभियान में सहयोग लिया जा रहा है। बागसेवनिया क्षेत्र में कपड़े के थैले सिलने के कार्य से महिलाओं को जोड़ा गया है।

संस्था ने बताया पौधों का महत्व

बादाम पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक पनपता है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज होता है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल होते हैं। बादाम फाइबर से परिपूर्ण होने से पाचन में सहायक होता है। बादाम, उच्च रक्तचाप (high bp), कब्ज रोग और हृदय रोग के उपचार में उपयोगी है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है। वहीं केसिया पौधे की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं (ayurvedic medicines)बनाने में किया जाता है।

Read More: Women Entrepreneurs Met CM Shivraj Chauhan अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित

Connect With Us : Twitter Facebook