India News (इंडिया न्यूज़),MP conversion , भोपाल: मध्यप्रदेश में धर्मांतरण को लेकर आए दिन कई मामले सामने आ रहे हैं। जिस को मद्देनजर रखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने सख्ति से कुछ निर्देश दिए है। शिवराज सिंह ने कहा कि कुछ जगह धर्मांतरण के मामलों को लेकर जांच के निर्देश दे रहा हूं। धर्मांतरण पर सख्ती से जांच की जाए। जो लोग ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं। उनको कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही सीएम शिवराज ने दमोह में हुई घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने मदरसों का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी गलत काम करता हुआ पाया गया। उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए सीएम शिवराज ने बहुत सख्त निद्रेश दिए है। साथ ही उन्होंने शैक्षिणक स्थानों की जांच-पड़ताल करने का भी आदेश दिया है। सीएम शिवरज सिंह चौहान ने कहा चाहे मदरसे हो या स्कूल सभी को चेक किया जाए, और अगर उनमें किसी तरह की कमी पायी जाती है। तो उनपर कठोर कार्रवाही कि जाए।
ये भी पढ़ें: Bhilai News: बिलासपुर में सड़क के सैंपल किए जा रहे है कलेक्ट, खराब सड़क हुई तो नपेंगे अधिकारी और ठेकेदार