भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ भेल दशहरा मैदान में चल रही श्री राम कथा में चरण पादुका और व्यास पीठ का पूजन किया। इस राम कथा में कृषि मंत्री कमल पटेल, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, विधायक कृष्णा गौर भी शामिल हुए ।
मुख्यमंत्रती ने जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात करी जिसके बाद उन्होंने कहा कि भोपाल का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इसी दौरान रामभद्धाचार्य महाराज ने मुख्यमंत्री से दक्षिणा के तौर पर भोपाल को भोजपाल बनाने की बात बोली तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम हमारे अकेले का नहीं है, इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है, कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखेंगे। अगर दोनों इस बात पर सहमत हो जाते है। तो इसके बाद भोपाल के नाम बदलने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती हैं।
इस मौके पर रामभद्धाचार्य महाराज ने मुख्यमंत्री से दक्षिणा के तौर पर भोपाल को भोजपाल बनाने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे अकेले का नहीं है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रामचरित मानस, गीता जैसे धर्मग्रंथों की स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा।आगे मुख्यमंत्री ने कहा, कि इससे जो धर्म और सामाजिक संस्कृति से भटक चुके हैं। उनकी बुद्धि का विकास होगा। मध्य प्रदेश सरकार का प्रयास है कि संस्कृति का भव्य रूप निखरे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिला एमपी के बीजेपी नेता का समर्थन, नेेता ने कहा- बाबा नही उनके इष्ट का चमत्कार है
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…