India News (इंडिया न्यूज़), ganga jamuna school damoh controversy, दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में छात्राओं के यूनिफॉर्म से जुड़ा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। जिसके चलते स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों को धर्मांतरण में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी और वर्दी को लेकर नियम लागू नहीं किया जाएगा। जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ हो।
सीएम शिवराज ने गुरुवार को मीडिया संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि निजी स्कूल पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी । जिसमें छात्राओं को यूनिफॉर्म के रूप में हिजाब पहना या और छात्राओं के दबाव डाला उन सब के खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी भी संस्था को धर्म परिवर्तन करने या वृद्धि के साथ ऐसे छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो भारतीय संस्कृति के अनुकूल ना हो।
बता दें कि राज्य के शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते गंगा-जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी थी क्योंकि एक पोस्टर में हिंदू छात्राओं सहित अन्य लड़कियों को वर्दी के बजाय हिजाब की तरह दिखने वाला हेडस्कार्फ पहने हुए दिखाया गया था।
नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए जानबूझकर किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का प्लान करके अपमानित करने के इरादे से और 506 बी के तहत दमोह में स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन्होंने कहा कि इस दौरान जांच में जो बिंदु आएंगे उसके अनुसार मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को वर्दी से जुड़े विवाद को लेकर स्कूल पक्ष लेने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी पर कथित रूप से स्याही फेंकने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने बीजेपी के 3 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्याही फेकने की घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जब डीईओ एस के मिश्रा कार्यालय परिसर से अपने वाहन में बाहर निकल रहे थे।
बता दें कि बीजेपी की दमोह जिला इकाई के उपाध्यक्ष अमित बजाज ने स्याही फेंकने की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि डीईओ मिश्रा की शिकायत पर अमित बजाज, मोंटी रैकवार और संदीप शर्मा के खिलाफ सरकारी अधिकारी को कार्य करने से रोकने और अपमानित करने के इरादे से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Patwari Strike Chhattisgarh: पटवारियों के हड़ताल से ना हो किसी को परेशानी, सीएम बघेल ने दिया आदेश
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…