#खंडवा में अलग ही रंग में नजर आए मुख्यमंत्री। @ChouhanShivraj दी गुंडे-बदमाशों को चेतावनी- बुलडोजर चलवाऊंगा। अफसरों से बोले- रिश्वत ली तो नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा @OfficeofSSC @BJP4MP @ABPNews @abplive pic.twitter.com/uu4Q5IpH0F
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) November 3, 2022
दरअसल मुख्यमंत्री ने खंडवा में कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की तो वहीं 731 करोड़ की सिंचाई योजना से छूटे 17 गांवों को जोड़ने के लिए अधिकारियों को मंच से ही निर्देश दिए। सीएम ने खंडवा खंडवा में लघु वनोपज समितियों के संग्राहकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की है।