होम / Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज की दबंगों को चेतावनी, बोले-  घरों पर चलवाऊंगा बुलडोजर

Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज की दबंगों को चेतावनी, बोले-  घरों पर चलवाऊंगा बुलडोजर

• LAST UPDATED : November 4, 2022
Shivraj Singh Chouhan: खंडवा के खालवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दबंगो, गुंडों को ललकारा। सीएम का यह रूप चौंकाने वाला है। सीएम शिवराज ने मंच से गुंडों और दबंगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गरीबों को परेशान करने वाले गुंडे- बदमाशों और दादा -दबंगों के घर पर बुलडोजर चलवाऊंगा। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। रिश्वत लेने वालों को नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 21 हजार हेक्टेयर जमीन गुंडों से छुड़वाई है, आगे भी छुड़वाऊंगा और वहां गरीबों के घर बनवाएं जाएंगे।

 

दरअसल मुख्यमंत्री ने खंडवा में कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की तो वहीं 731 करोड़ की सिंचाई योजना से छूटे 17 गांवों को जोड़ने के लिए अधिकारियों को मंच से ही निर्देश दिए। सीएम ने खंडवा खंडवा में लघु वनोपज समितियों के संग्राहकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की है।