होम / Co-operative worker: सहकारिता कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल, प्रशासन को ध्यान दिलाने में लगे कर्मचारी

Co-operative worker: सहकारिता कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल, प्रशासन को ध्यान दिलाने में लगे कर्मचारी

• LAST UPDATED : August 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Co-operative worker: रायसेन जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सहकारी समिति कर्मचारियों की 16 अगस्त से कलमबंद हड़ताल चल रही है। सहकारिता समिति के कर्मचारी वर्षों से लंबित अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर सहकारिता पंचायत बुलाने की मांग कर रहे हैं।

  • 16 अगस्त से 21 अगस्त तक
  • 2019 में शासन द्वारा पत्र जारी किया गया

कर्मचारियों की मांग

कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई समय से कर्मचारियों की मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन और शासन दोनों ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी कारण 16 अगस्त से 21 अगस्त तक यह हड़ताल की जा रही है। साल 2019 में शासन द्वारा एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें शासकीय कर्मचारियों की तरह सहकारी कर्मचारियों को वेतन देने की बात कहीं गई थीं। लेकिन आज दिनांक तक इसपर कोई कारवाही नहीं की गई हें न ही मुख्यमंत्री महापंचायत बुला रहे हें।

Also Read: सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार