कटनी:कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद का सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस में कलेक्टर साहब एक 6 वर्षीय बच्चे को आपनी गोद में लेकर कहते नजर आए की यह बच्चा स्कूल के एडमिशन के लिए चूक गया था और इस बच्चे के माता पिता बच्चे पढ़ाई कराने में कमजोर थे। लेकिन कलेक्टर साहब खुद उस गांव में पहुंचे और बच्चे को गोद में उठा शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिया की इस अंकित नाम के 6 वर्षीय बच्चे का स्कूल में प्रवेश दिलवा इसकी पढ़ाई का जिम्मा ले।
कटनी जिले के तहसील बड़वारा के ग्राम नन्हवारा सेझा में रात्रि में चौपाल लगाई जहा उन्हे पता चला की इसी ग्राम का एक 6 वर्षीय अंकित नाम के बच्चे का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पाया है और इस बच्चे के परिवार के लोग अति गरीब है। यह सुनते ही वह 6 वर्षीय अंकित को चौपाल के दौरान अपनी गोद में उठाया और उसके पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी जिले के शिक्षा अधिकारियो को दी है और यह कहा की यह बच्चा अब पड़ेगा और आगे बढ़ेगा।