होम / बुरहानपुर में कॉलोनी वासियों की मांग, अवैध निर्माण पर कब लगेगी लगाम!

बुरहानपुर में कॉलोनी वासियों की मांग, अवैध निर्माण पर कब लगेगी लगाम!

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Burhanpur News, बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के एमाजिद पंचायत अंतर्गत लालबाग रोड लोदीपुरा में क्षेत्र की सबसे प्रतिष्ठित कॉलोनी गायत्री नगर कॉलोनी में कॉलोनाइज़र लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं। कॉलोनाइज़रों का नियमों के खिलाफ जाकर प्लॉटिंग का धंधा खुब फल-फूल रहा है।

जिसके चलते अबैध रूप से तीन मंजिला भवन का निर्माण कर दिया गया है। जिस पर कॉलोनीवासियों की आपत्ति और शिकायत के बाद प्रशासन अब हरकत में आया और अब इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है।

नियमों को ताक पर रखकर कर रहे है प्लॉटिंग

बुरहानपुर जिले की सबसे पॉश कॉलोनी कहे जाने वाली गायत्री नगर इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। ये विवाद कॉलोनीवासी और कॉलोनाइजरो के बीच का है। दरअसल गायत्री नगर एक टीएनसीपी अप्रूड़ कॉलोनी है। कॉलोनाइजरों ने 10 एकड़ के खेत मे से साढ़े आठ एकड़ में टीएनसीपी से अप्रूड़ करवाकर यह कॉलोनी का निर्माण किया था।

किंतु अब कॉलोनाईज़र मनमानी करते हुए अतिरिक्त डेढ़ एकड़ भूमि पर भी नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग कर रहै हैं। जबकि यह भूमि ना तो टीएनसीपी में दर्ज है और ना ही रेरा से इसे परमिशन  दी गई है इसके बावजूद कॉलोनाइजर नियमों को ताक पर रखकर प्लॉटिंग कर रहे हैं।

कॉलोनीवासीयों ने की कॉलोनाईज़रो पर कार्यवाही की मांग

यही नही कॉलोनी के रोड की जमीन पर अवैध निर्माण कर दिया गया है। जंहा टीएनसीपी ने नक्शे के रोड दर्शाया गया था। उस जगह पर कॉलोनाईज़रो ने प्लॉट काट कर बेच दिया और इस रोड की जम़ीन पर तीन मंजिला मकान भी निर्माण कर दिया गया है। जिसका कॉलोनीवासी विरोध कर रहे है। इसी शिकायत कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल से की है। और मांग की है कि जल्द से जल्द कॉलोनाइज़रो पर कार्यवाही की जाए एवम अवैध निर्माण को हटाया जाए।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube