India News(इंडिया न्यूज़), Congress Allegation On MP CM: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने सीएम पद के लिए मोहन यादव को चुनकर पूरे देश को हैरान कर दिया है। मोहन यादव पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हो गई हैं। एमपी में सीएम घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर तंज कसते हुआ कहा कि मोहन यादव पर कई आरोप है।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने मोहन यादव के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही उन्होंने उज्जैन मास्टर प्लान पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या यही मध्य प्रदेश के लिए पीएम मोदी की गारंटी है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”चुनाव नतीजों के आठ दिन बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना, एक ऐसा व्यक्ति जिसके खिलाफ उज्जैन मास्टरप्लान में बड़े पैमाने पर हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा, सिंहस्थ के लिए आरक्षित 872 एकड़ जमीन में से भू-उपयोग बदलकर जमीन अलग कर दी गई। उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इनमें वह गाली-गलौज करते, धमकी देते और आपत्तिजनक बयान देते नजर आ रहे हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई ने बीते दिन सोमवार को मोहन यादव को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह ने खुद इस बात की घोषणा की है।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…