होम / चुनाव के लिए कांग्रेस हुई सक्रिय, फर्जी वोटिंग रोकने की ट्रेनिंग देगी कांग्रेस

चुनाव के लिए कांग्रेस हुई सक्रिय, फर्जी वोटिंग रोकने की ट्रेनिंग देगी कांग्रेस

• LAST UPDATED : April 11, 2023

MP congress training program: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। सभी पार्टियों ने अभी से ही जनता के बीच जमीन मजबूत करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस भी इस साल पिछले चुनाव की तरह जनता का दिल जीतना चाहती है। इसलिए कांग्रेस का फोकस उन सिटों पर ज्यादा है। जिसमें वो 5 सालों से हारती आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अब ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने जा रही है।

  • फर्जी मतदान रोकने के लिए कांग्रेस देगी प्रशिक्षण
  • 65 हजार से ज्यादा बूथों पर नियुक्त BLA को ट्रेनिंग देगी कांग्रेस
  • विधानसभा स्तर पर आयोजित होगा प्रशिक्षण प्रोग्राम
  • 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम

इसलिए कांग्रेस का फोकस उन सिटों पर ज्यादा है। जिसमें वो 5 सालों से हारती आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अब ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने जा रही है।

15 अप्रैल के बाद से शुरू होगा कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम

दरअसल, 15 अप्रैल के बाद से कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में फर्जी मतदान को रोकने को लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें करीब 65 हजार से ज्यादा बूथों पर नियुक्त बीएलए को ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रोग्राम विधानसभा स्तर पर होगा आयोजित

बता दें ये प्रशिक्षण प्रोग्राम विधानसभा स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मंडल सेक्टर के पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। पार्टी मतदाता सूची निरीक्षण सहित फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से कटवाने पर जोर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने TMC,NCP और CPI से क्यों छीना ये दर्जा? कैसे बनती है राष्ट्रीय पार्टी? यहां जानिए

Tags: