होम / कांग्रेस को अपने ही कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं, कमलनाथ ने नेताओं की वफादारी जानने के लिए लगावाए कैमरे!

कांग्रेस को अपने ही कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं, कमलनाथ ने नेताओं की वफादारी जानने के लिए लगावाए कैमरे!

• LAST UPDATED : March 13, 2023

MP Congress: मध्यप्रदेश में सोमवार को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में जवाहर चौक से रैली के रूप मे राजभवन का घेराव किया जा रहा हैं।

  • कांग्रेस को अपने ही कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं
  • कमलनाथ ने नेताओं की वफादारी जानने के लिए लगावाए कैमरे
  • कांग्रेस ने डिजिटल कैमरें लगवाए और नॉन स्टॉप विडियो रिकॉर्डिंग करवाई
  • कमलनाथ के ईमेल-व्हाट्सएप पर वीडियो होंगे अपलोड

8 दिनों से चल रही थीं घेराव की तैयारियां

कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन घेराव की लिए तैयारियां पिछले आठ दिन से जारी थी। इसके लिए तरह-तरह से कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल प्रदर्शन में पहुंचने के लिए जवाबदारी दी गई है। भोपाल में किए जाने वाले घेराव को लेकर इंदौर में कुछ दिन पूर्व गांधी भवन में एक बैठक आयोजित की गई थी।

PCC के ईमेल-व्हाट्सएप पर वीडियो अपलोड करेंगे कांग्रेसी

वहीं जानकारी मिल रही है कि कुछ ही नेता भोपाल कांग्रेस के साथियों सहित पहुंचते हैं। अधिकतर कांग्रेस नेता सिर्फ दिखावा करने के बाद भोपाल कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचते। जिसके चलते पीसीसी ने इस बात को गंभीरता से लेकर दावों में कितनी वास्तवीकता परखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। समस्त विधानसभाओं के दावेदार अपने साथ आने वाले वाहनों की डिटेल और कार्यकर्ताओं की वीडियो पीसीसी के ईमेल और व्हाट्सएप नम्बर पर अपलोड करेंगे।

डिजिटल कैमरें लगवाए और नॉन स्टॉप विडियो रिकॉर्डिंग करवाई

जिसके कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने इंदौर से भोपाल जाने वाले मार्ग पर दोनों टोल नाकों बायपास और सिटी रोड में सुबह से ही डिजिटल कैमरें लगवाए और नॉन स्टॉप विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई। जिससे पता चल सके कोन नेता कार्यकर्ता आया है और कौन नहीं। साथ ही अपने साथ कितना काफिला लेकर आया है।

डिजिटल हो गई है कांग्रेस

सूचना और तकनीकी के जमाने में कांग्रेस भी डिजिटल होती नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव के पहले अब कांग्रेस की मॉनिटरिंग डिजिटल हो गई हैं। देखना होगा कि अब जब कांग्रेस में नए दौर का प्रारंभ धीरे-धीरे होने लगा हैं। तो इसका आगे उसे फायदा मिलेगा या नहीं।

यह भी पढ़े: RSS को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, सवालों की लगाई झड़ी

Connect With Us : Twitter Facebook