MP Congress: मध्यप्रदेश में सोमवार को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में भोपाल में जवाहर चौक से रैली के रूप मे राजभवन का घेराव किया जा रहा हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन घेराव की लिए तैयारियां पिछले आठ दिन से जारी थी। इसके लिए तरह-तरह से कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल प्रदर्शन में पहुंचने के लिए जवाबदारी दी गई है। भोपाल में किए जाने वाले घेराव को लेकर इंदौर में कुछ दिन पूर्व गांधी भवन में एक बैठक आयोजित की गई थी।
वहीं जानकारी मिल रही है कि कुछ ही नेता भोपाल कांग्रेस के साथियों सहित पहुंचते हैं। अधिकतर कांग्रेस नेता सिर्फ दिखावा करने के बाद भोपाल कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचते। जिसके चलते पीसीसी ने इस बात को गंभीरता से लेकर दावों में कितनी वास्तवीकता परखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। समस्त विधानसभाओं के दावेदार अपने साथ आने वाले वाहनों की डिटेल और कार्यकर्ताओं की वीडियो पीसीसी के ईमेल और व्हाट्सएप नम्बर पर अपलोड करेंगे।
जिसके कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने इंदौर से भोपाल जाने वाले मार्ग पर दोनों टोल नाकों बायपास और सिटी रोड में सुबह से ही डिजिटल कैमरें लगवाए और नॉन स्टॉप विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई। जिससे पता चल सके कोन नेता कार्यकर्ता आया है और कौन नहीं। साथ ही अपने साथ कितना काफिला लेकर आया है।
सूचना और तकनीकी के जमाने में कांग्रेस भी डिजिटल होती नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव के पहले अब कांग्रेस की मॉनिटरिंग डिजिटल हो गई हैं। देखना होगा कि अब जब कांग्रेस में नए दौर का प्रारंभ धीरे-धीरे होने लगा हैं। तो इसका आगे उसे फायदा मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़े: RSS को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, सवालों की लगाई झड़ी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…