मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में लगभग 6 महिने का समय बचा है। हालांकि सारी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में लग गई है। आज कांग्रेस ने अपने अलग-अलग नेताओं को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस द्वारा जारी की गयी लिस्ट में नेताओं को क्षेत्र और जातीय समीकरणों के हिसाब से प्रभार सौपां गया है।
- क्या करेंगे काम
- 16 नेताओं में बांटा एमपी
क्या करेंगे काम
चुने गए नेता कांग्रेस के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन, युवा कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मंडलम्, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, जिला कांग्रेस कमेटी, सेक्टर कमेटियों से लेकर बूथ कमेटियों की निरूपण करेंगे। साथ-साथ कांग्रेस के सभी 40 प्रकोष्ठों और विभागों के कार्यकर्ताओं की जांच करेंगे। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के मजबूत दावेदारों के नामों का पैनल बनाकर पीसीसी को भेजेंगे। इतना नहीं जिन सीटों पर कांग्रेस को लंबे समय से हार मिल रही है,उसकी जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसे पीसीसी को भेजा जाएगा।
16 नेताओं में बांटा एमपी
- पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया को श्योपुर,मुरैना और भिंड की कमान दी गई है।
- अजय सिंह राहुल को ग्वालियर,दतिया और शिवपुरी की कमान दी गई है।
- अरुण यादव को निवाड़ी, टीकमगढ़,छतरपुर और सागर की कमान दी गई है।
- जीतू पटवारी को पन्ना,दमोह,सतना,रायसेन की कमान दी गई है।
- सुरैश पचौरी को सिंगरौली,कटनी सीधी,रीवा की कमान दी गई है।
- गोविंद सिंह को अनूपपुर, जबलपुर ,शहडोल,उमरिया की कमान दी गई है।
- तरुण भनोट को नरसिंहपुर,डिंडौरी,सिवनी,बालाघाट,मंडला की कमान दी गई है।
- बाला बच्चन को खंडवा, धार, बुरहानपुर की कमान दी गई है।
- सज्जन सिंह वर्मा को बैतूल,छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम की कमान दी गई है।
- कांतिलाल भूरिया को खरगौन, बड़वानी की कमान दी गई है।
- मीनाक्षी नटराजन को अलीराजपुर,झाबुआ और आगर की कमान दी गई है।
- जयवर्धन सिंह को उज्जैन और इंदौर की कमान दी गई है।
- कमलेश्वर पटेल नीमच,रतलाम और मंदसौर की कमान दी गई है।
- रामनिवास रावत को शाजापुर और राजगढ़ की कमान दी गई है।
- केपी सिंह अशोकनगर,गुना,विदिशा की जिम्मेदारी दी गई है।
- लाखन सिंह यादव को देवास और सीहोर की कमान दी गई है।