होम / कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- 2023 का चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाएगा चेहरे पर नहीं

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- 2023 का चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाएगा चेहरे पर नहीं

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Politicsभोपाल: मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते कांग्रेस इस बार कई मुद्दों पर चुनवा लड़ने वाली है। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत भोपाल आए थे। जिन्होंने यहां पर कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारी और नेताओं के साथ बैठक की। जिसके बाद पवन खेड़ा और सुप्रीया श्रीनेत ने मीडिया को संबोधित किया।

सीएम के चेहरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि 2023 का चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा चेहरे पर नहीं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार चेहरा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब एमपी सरकार खरीदी हुई नहीं होगी।

कांग्रेस इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

बता दें कि पवन खेड़ा और सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, कानून व्यवस्था और एसटी-एससी वर्ग पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर चुनवा लड़ेंगे। इन मुद्दों पर 18 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में इन मुद्दों पर चुनाव लड़ा है।

सिख दंगों को लेकर खेड़ा का पलटवार

सिख दंगों को लेकर कमलनाथ पर भाजपा के आरोपों पर पवन खेड़ा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर है तो भाजपा नेता लेकर आए। नानावती कमीशन की रिपोर्टिंग लेकर आएं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कितने लोग उसमें शामिल हुए यह भी बताएं। उन्होंने कहा कि भाजपा को आगामी चुनाव में हार दिख रही है। इसलिए मुद्दों से भटका रही है।

वीडी शर्मा ने दिया था बयान

आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाल ही में कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की संलिप्तता का पर्दाफाश हुआ है। कांग्रेस का एक नेता पहले से ही जेल में है। दूसरे नेता के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है। अब कमलनाथ की बारी है। उन्हें इस मामले में शक है और जल्द ही सीबीआई इनकी हकीकत सबके सामने लाएगी।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह मिशन विंध्य पर, क्या कांग्रेस ढ़ह पाएगी बीजेपी का किला?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT