India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के बुदनी विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। जिसके चलते कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने की शुरूआत कर दी है। बुदनी विधानसभा के भेरुंदा में गुरुवार को कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ’ सभा का आयोजन किया था। जिसके चलत भेरुंदा के नए बस स्टेंड पर आयोजित सभा में एमपी के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी, हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
‘संविधान बचाओ’ सभा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज के परिवारजनों पर रेत के अवैध कारोबार में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए है। वर्मा ने कहा.”शिवराज चौहान सुन लो तुम भारत के संविधान को सिर्फ एक किताब मानते हो, सुन लो शिवराज तुम्हारे लिए यह किताब हो सकती है, लेकिन हमारे लिए यह संविधान पवित्र ग्रंथ है। हमारे लिए गीता है रामायण है, बाइवल है, हमारे लिए गुरु ग्रंथ साहिब है. यदि इस पर आंच आई तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे।
आगे उन्होंने कहा कि बुदनी विधानसभा में 60-65 हजार आदिवासी हैं। शिवराज जी बुदनी से सीएम हैं विधायक हैं। लेकिन मेरे आदिवासी भाईयों को सिर्फ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने और गोंद बीनने का काम दे दिया। लेकिन तुम्हारा परिवार मस्ती छान रहा है। नर्मदा नदी में रेत का काला व्यापार कर रहा है। पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है।
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यदि तुम सत्य हो शिवराज तो एक बार फिर से नर्मदा मैया में खड़े होकर कसम खा जाओ कि तुम्हारा परिवार रेत का अवैध कारोबार करता है या नहीं। सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेसियों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ”मैं अपने लोगों को भी दोषी मानता हूं, मेरे अपने लोग भी दोषी हैं। कई गठजोड़ हैं। हमारे लोगों के भी कईयों के हाथ मिले हुए हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह से तो बाद में निपट लेंगे,पहले आस्तीन में जो हमने सांप पाले हैं। उनसे निपटना है।