इंडिया न्यूज ब्यूरो
Congress minister’s allegation on CM: डबरा अनुभाग से निकली सिंध नदी पर चल रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन का पैसा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जाता है। यह आरोप है, डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का, सुरेश राजे ने कहा है कि बगैर पुलिस प्रशासन की मंशा के अवैध कारोबार चल ही नहीं सकता है।
सुरेश राजे ने भी कहा है कि अकेले सिंध नदी पर ही नहीं पूरे जिले में रेत का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। रेत माफियाओं के कारण राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सुरेश राजे ने कहा, कि पुलिस प्रशासन जहां छोटे वाहनों पर कार्रवाई करता है वहीं बालू से भरे ओवरलोड वाहन थानों के सामने से गुजरते हैं। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती पुलिस की सहमति के बिना अवैध रेत खनन नहीं हो सकता।
उन्होंने आगे कहा, कि इसकी शिकायत एसडीएम कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक की है लेकिन उसके बाद भी सिंध नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी है जिससे स्पष्ट होता है कि रेत का पैसा शासन-प्रशासन ताकि ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जाता है।
वहीं विधायक सुरेश राजे ने भी कहा है कि अकेले सिंध नदी पर ही नहीं पूरे जिले में रेत का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। रेत माफियाओं के कारण राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक की है, लेकिन इन अवैध उत्खननकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि रेत का यह अवैध कारोबार प्रशासन की मंशा से चल रहा है। अगर नदी से रेत का अवैध कारोबार नहीं रुका तो डबरा की जीवनदायी नदी कही जाने वाली सिंध नदी को बचाने के लिए कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर दिग्गी को नहीं मिला कांग्रेस का साथ, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…