India News (इंडिया न्यूज़), Dhirendra krishna shastri: आजकल बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में है। यहां वो नौबतपुर में हनुमंत कथा कर रहे है। जिसके चलते हजारों की भीड़ उनके दरबार पर उमड़ रही है। अनुमान से कहीं ज्यादा भक्तों की भीड़ कथा सुनने और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने उमड़ रही है। जिस लेकर राजनीति भी गर्मा रही है। एक तरफ जहां बीजेपी समर्थन में है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी उनके खिलाफ आवाज उठा रही है।
जिसके चलते पटना शहर में लगे धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों पर कालिख तक पोती गई है। इसी बीच झारखंड में कांग्रेस विधायक ने बाबा को चैलेंज भी दे डाला है।
दरअसल झारखंड से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबा को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं बाबा को कहूंगा कि आप कथा के मंच से अल्लाह हू अकबर नारा लगाओ। उन्होंने कहा जैसे इरफार अंसारी जय बजरंग बली का नारा लगाते हैं। ठीक वैसे ही आप अल्लाह हू अकबर या फिर अली का नारा लगाइये। आगे उन्होंने कहा कि बाबा शब्द से भी दिक्कत हैं। एक बाबा उत्तरप्रदेश में है, अब ये नया बाबा कहां से आ गया है? जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएगा, बाबओं की संख्या बढ़ती जाएगी।
गौरलतब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दौरे पर विवाद हो रहा है। एक तरफ तेज प्रताप ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। तो वहीं पटना के डाक बंगला चौराहे पर बाबा बागेश्वर धाम के पोस्टरों पर कालीक पोतने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, पोस्टर पर 420 भी लिख दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश समेत 100 से ज्यादा ठिकानों पर NIA के छापे, गैंगस्टर-खालिस्तानी लिंक आया सामने