पनौती तुम कब जाओ
इस मामले पर आयोग ने राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। कांग्रेस ने प्लेटफॉर्म एक्स पर 1960 की फिल्म मुगल-ए-आजम की तर्ज पर एक पोस्टर जारी किया है। जिसका शीर्षक पनौती-ए-आजम दिया गया है। बस यही नहीं एक पोस्टर पंजाब कांग्रेस ने जारी किया है, जिसमें लिखा है- पनौती तुम कब जाओगे। PM पहले भी कांग्रेस की ओर से खुद पर किए गए हमलों को ही हथियार बनाकर चुनाव में उतरते रहे हैं।
कांग्रेस ने पहले भी ‘नीच’ और चायवाला कहा
बता दें कि अब तक इन विवादित टिप्पणी पर PM ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन किसी अहम मौके पर या फिर लोकसभा चुनाव से पहले पीएम भी इसका जवाब दे सकते है। इससे पहले भी कांग्रेस को ‘मौत का सौदागर’, नीच आदमी और चाय वाला जैसी टिप्पणियां काफी भारी पड़ी हैं। इस तरह बीजेपी एक बार फिर से इस मसले पर फायर हो सकती है और 2024 से पहले पीएम के अपमान को जोर-शोर से मुद्दा बनाया जा सकता है।
Also Read: MP Election 2023: इस सीट पर हो रही है दोबारा वोटिंग, कांग्रेस…