India News (इंडिया न्यूज़), MP politics, भोपाल: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भिंड शहर कोतावली में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफआई आर दर्ज करवाई। यह FIR का आवेदन कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज (Congress) ने गृहमंत्री की ओर से जबलपुर में दिए गए उस बयान के लिए दिया, जिसमें उन्होंने सभी कांग्रेसियों को इच्छाधारी हिंदू बताया था।
बता दें कि 4 अगस्त को नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि ‘सभी कांग्रेसी इच्छाधारी हिंदू हैं.’ इस बयान को लेकर अब कांग्रेस का रिएक्शन सामने आया हैं। भिंड जिला कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज अन्य सहयोगियों के साथ FIR दर्ज कराने के लिए पहुंचे। जब काफी देर तक थाना प्रभारी आवेदन लेने नहीं आए तो कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने का कहना है कि ‘गृहमंत्री का जबलपुर में दिया बयान ने कांग्रेस के लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इससे उनकी धार्मिक भावनओं को ठेस पहुंची है। वे हिंदू पैदा हुए हिंदू धर्म से जीवन यापन करते हैं। कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता है। गृहमंत्री के बयान ने इन्हें ठेस पहुंचाई है। इसलिए धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाना आपराधिक प्रकरण की श्रेणी में आता है।
बता दें कि कांग्रेसियों ने धमकी दी कि अगर FIR दर्ज नहीं की गई। तो वे जल्द एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। फिर भी मामला दर्ज नहीं किया गया तो वे कोर्ट जाएंगे।
ये भी पढ़े : कमलनाथ ने दिया CM शिवराज को कांग्रेस ज्वाईन करने का ऑफर! कहा- कांग्रेस में आ सकते हैं शिवराज
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…