MP Politics:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने प्रदेश के 51 जिलों की जिम्मेदारी अपने 16 नेताओं को चुनावी साल में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर फीडबैक लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद राजधानी भोपाल का कामकाज देखने वाले हैं. एक मई को वे गोविंदपुरी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सभा भी करने वाले हैं, वहीं दिग्विजय सिंह सभी जिलों में समन्वय की जिम्मेदारी पहले से ही निभा रहे हैं।
भोपाल चार्ज का मुद्दा इसलिए भी भेजा जाता है क्योंकि दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी यहां से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ के गृह जिले की कमान संभालेंगे। उन्हें बैतूल हरदा और नर्मदापुरम की जिम्मेदारी भी दी गई है। कांग्रेस के लिए हरिद्वार नर्मदा पुरम इसलिए भी अहम है क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इन दोनों जिलों में एक भी सीट नहीं मिली थी और इस समय कांग्रेस लगातार हारी हुई सीटों को जीतने की कोशिश कर रही है।
वहीं अगर इंदौर और उज्जैन की बात करें तो जयवर्धन सिंह को इन दो जिलों की जिम्मेदारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी जिले, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को दी गई है। निवाड़ी जिले के सागर छतरपुर, टीकमगढ़ और भंडारी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जबलपुर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वह अपने अभियान की शुरुआत अमरकंटक से करेंगे।
ये भी पढ़े: Char Minar Biryani: इस ईद को बनाए खास घर पर बनाएं स्पेशल चार मीनार बिरयानी, जानें रेसिपी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…