होम / इंदौर में बनाया जाएगा 10 हजार की कैपेसिटी वाला कन्वेंशन सेंटर, प्राधिकरण की बैठक में लिया गया फैसला

इंदौर में बनाया जाएगा 10 हजार की कैपेसिटी वाला कन्वेंशन सेंटर, प्राधिकरण की बैठक में लिया गया फैसला

• LAST UPDATED : February 7, 2023

इंदौर। Convention center with a capacity of 10,000 will be built in Indore: मधयप्रदेश के इंदौर में 10 हजार की कैपेसिटी वाला कन्वेंशन सेंटर बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस फैसला को हरी झंडी दे दी हैं।

आईडीए के निरीक्षण में स्कीम नंबर 172 की जमीन को कन्वेंशन सेंटर के लिए अनुकूल माना गया है।

10 हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर होगा तैयार

इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट के पक्ष में फैसला दे दिया है। शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक यह कन्वेंशन सेंटर 10 हजार की क्षमता वाला बनेगा। सुपर कॉरिडार की स्कीम-172 पर नया कन्वेंशन सेंटर आकार लेगा। जानाकारी मिली है कि कन्वेंशन सेंटर के लिए पांच से छह जगहों का निरीक्षण किया गया था। जिसके चलते स्कीम नंबर 172 की 17 में से दस हेक्टेयर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर बनेगा। और साथ ही 7 हेक्टेयर भूमि भविष्य के लिए खाली रखी जाएगी।

जानें कन्वेंशन सेंटर बनाने की मंशा

मिली है कि कन्वेंशन सेंटर और जल्द ही कंसलटेंट को नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 10000 की क्षमता के कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने की इच्छा जताई क्योंकि ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जगह नहीं मिलने पर प्रवासी भारतीयों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। बैठने की क्षमता से ज्यादा लोग  प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए हुऐ थे।

विपक्ष ने मेहमानों के अपमान का बनाया था मुद्दा

इस घटना के बाद विपक्ष ने भी राजनीति चमकाने के लिए मेहमानों के अपमान को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था। जिसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने स्टेज से हाथ जोड़कर मेहमानों से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। साथ ही कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड का सराहनीय कदम, छात्रों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox