होम / ‘मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले’,दो दिन में कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव!

‘मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले’,दो दिन में कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव!

• LAST UPDATED : March 25, 2023

H3N2 Influenza : देशभर में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस धिरे-धिरे अपने पैर पसार रहा है। इस वायरस ने देश में अपना डर फैलाने शुरू कर दिया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में बीते दिनों पहला केस देखने को मिला था। जिस कड़ी में इंदौर के बाद अब भोपाल में भी तेजी से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं।

  • इंदौर के बाद अब भोपाल में भी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
  • दो दिन में कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • एमपी में मिले 9 नए मरीज

यहां दो दिन में कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। गुरुवार को 8 और शुक्रवार को 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

एमपी में 9 नए मरीज मिले

एमपी में गुरूवार को 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें 6 मरीज भोपाल, 12 बड़वानी और एक इंदौर में मिले है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 पार कर गई है। सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़ने की बजाए कम हो गई। है। गुरुवार को चार सी के करीब सैंपल जांचे गए थे। जबकि शुक्रवार को सिर्फ 195 सैंपल जांचे गए। इस आधार पर प्रदेश को संक्रमण दर 4 फीसदी से अधिक रही ।

कोरोना की टेस्टिंग सवालों में घिरी

मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद भी राजधानी में कोरोना की टेस्टिंग सवालों के घेरे में है। क्योंकि भोपाल में इन दिनों औसतन हर रोज 10 से 15 सैंपल ही जांचे जा रहे हैं। वहीं दुसरी और वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या भी इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रही है। हमीदिया और जेपी अस्पताल के साथ- साथ एम्स में हर दिन की ओपीडी में 500 से ज्यादा मरीज वायरल इंफेक्शन के पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर: पैसों का लालच देकर करवा रहा धर्मांतरण, कहा-प्रभु यीशु की शरण में आ जाओ,नहीं तो तड़प-तड़प कर मरोगे