इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Corona Cases Decreasing in MP कोरोना की तीसरी लहर(third wave of Corona is now becoming breathless in madhya pardesh) अब बेदम होती जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब कंट्रोल में आता नजर आ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार(According to the state health department) बुधवार को प्रदेश में करीब 15 हजार कोरोना के टेस्ट किए गए थे। जिनमें से केवल 26 लोग ही(26 people have been found corona infected) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि अभी महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करते रहना होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब सिर्फ 132 मामले ही सक्रिय हैं,लेकिन 48 मरीज ऐसे हैं जो कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इनमें से केवल 6 संक्रमित ही ऐसे हैं जिन्हें गंभीर होने के कारण आॅक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। इनमें से भी तीन मरीज भोपाल में एक इंदौर में भर्ती है। राज्य में अभी तक संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 10 लाख 40 हजार 966 तक पहुंच गया है। वहीं मरने वालों की संख्या 10,734 है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य लगभग कोरोना मुक्त हो गया है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में केवल 9 जिलों से ही संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 5-5 केस इंदौर और मंडला से हैं, इसी प्रकार उमरिया से भी 5 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद भोपाल से 4, कटनी से 2, झाबुआ -2, जबलपुर-1, गुना-1 व बालाघाट से भी एक नया संक्रमित मिला है।
Read More: Children’s Vaccine Begins मध्य प्रदेश में अब होगा कोरोना पर प्रहार
Connect With Us : Twitter Facebook