होम / Corona Graph Falling in Madhya Pradesh बीते 24 घंटे में मिले राज्य में 259 नए  संक्रमित

Corona Graph Falling in Madhya Pradesh बीते 24 घंटे में मिले राज्य में 259 नए  संक्रमित

• LAST UPDATED : March 2, 2022

Corona Graph Falling in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Corona Graph Falling in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 259 नए लोग कोरोना से ग्रस्ति मिले हैं। जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं इसी दौरान एक मरीज की भी कोरोना के कारण मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग(madhya pardesh health department) ने बताया कि इसी दौरान 631 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौट गए हैं।

Corona Graph Falling in Madhya Pradesh

Corona Graph Falling in Madhya Pradesh

Read More: Tragic Accident in Madhya Pradesh मेला देखने जा रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत, एक घायल

कम हो रहे एक्टिव केस

जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस समय 2748 एक्टिव केस(now 2748 active case in MP) ऐसे हैं जो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं राज्य में 157 मरीज ऐसे हैं जो कि अस्पतालों में दाखिल हैं इनमें से 23 संक्रमित गंभीर बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य को कोरोना मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी हुई है। जो कि जनता को जागरूक करते हुए टीकाकरण (Corona vaccination)अभियान में जुटी हुई है।

कम हो रहे एक्टिव केस

कम हो रहे एक्टिव केस

Read More: Horrific Accident in UP’s Kannauj यात्री बस की ट्रक से भिड़ंत में 40 सवारियां घायल

प्रदेश के 14 जिले हुए कोरोना मुक्त

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 जिले ऐसे हैं जहां एक भी कोरोना का नया केस नहीं मिला है। इनमें टीकमगढ़, बुरहानपुर, सिंगरौली, सागर,सीधी, रतलाम, रीवा, मंदसौर, निवाड़ी खंडवा, धार छिंदवाड़ा, दतिया और भिंड जिले शामिल हैं। वहीं आज मिले केसों में सबसे अधिक केस 42 इंदौर से मिले हैं। इसी प्रकार से भोपाल-36, नरसिंहपुर-19, अशोकनगर-15, होशंगाबाद-14 इसी प्रकार रायसेन से17 केस सामने आए हैं।

कम हो रहे एक्टिव केस

कम हो रहे एक्टिव केस

Read More: Accident in Madhya Pradesh बस पलटने से 35 सवारियां घायल कई की हालत गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook