होम / Corona In MP: भोपाल में कोविड के नए वैरिएंट से संक्रमित हुई महिला, अब तक इतने मामले आए सामने

Corona In MP: भोपाल में कोविड के नए वैरिएंट से संक्रमित हुई महिला, अब तक इतने मामले आए सामने

• LAST UPDATED : December 24, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),Corona In MP: देश में कोरोना का दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट JN- 1 के एक्टिव होने से हड़कंप मच गया है। कोरोना ने एक बार फिर एमपी में पैर पसारना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कोविड के चार मामले सामने आए है। भोपाल में एक महिला कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट (Corona In MP)

मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया था कि कोरोना के नए वैरिएंट से सतर्क रहने की जरूरत है।

महिला को भी होम आइसोलेशन में रखा

एमपी में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला केस जबलपुर में सामने आया है। वहीं, इंदौर में पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जो हाल ही में मालदीव से भारत लौटे गए थे। जैसे ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। उन दोनों को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था। अब भोपाल में संक्रमित हुई महिला को भी होम आइसोलेशन में रखा गया।

ये भी पढ़े :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT