Corona mockdrill: मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी 32 नए मरीज एमपी में दर्ज किए गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि आरोपी के 63 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसमें भोपाल में 9, इंदौर में 6 और जबलपुर में 5 मरीज दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि प्रदेश भर में आज और कल मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों की पड़ताल की जाएगी। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड और अन्य चीजों की जांच की जाएगी।
लगातार दूसरे दिन भी 32 मरीज मिले, 63 मरीजों के रिकवर होने पर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 170 आ गई है।कोरोना की डेली संक्रमण दर की बात करें। तो रविवार को 582 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह रविवार को मध्यप्रदेश की संक्रमण की दर 5.4 प्रतिशत रही।
यह भी पढ़े: शराब पीकर ‘टावर’ पर चढ़ा व्यक्ति! जानिए पूरा मामला