होम / इंदौर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज स्वस्थ विभाग सक्रिय!

इंदौर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज स्वस्थ विभाग सक्रिय!

• LAST UPDATED : April 6, 2023

Corona update: इंदौर में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है।

  • कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी
  • स्वस्थ विभाग हुआ सक्रिय
  • सभी से सावधानी बरतने की अपील भी

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी निजी अस्पतालों को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें कोविड मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए आवश्यक बेड, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी गई है।

स्वस्थ विभाग हुया अलर्ट

स्वास्थ सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 10 और 11 अप्रैल को देशव्यापी मॉकड्रिल भी कराई जाएगी। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि इंदौर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 42 है। जिसमे से निजी अस्पतालों में 41 वर्षीय पुरुष और 66 वर्षीय महिला सहित दो मरीज भर्ती हैं। जिनकी लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। बाकी के कोविड मरीज घरों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण होने पर इन मरीजों की  प्रयोगशालाओं में जांच कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें:ग्वालियर में ओबीसी महासभा ने जेपी नड्डा को भेजा नोटिस, कहा- आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है, माफी मांगें

Tags: