Corona update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 32 मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल से मिले है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ दी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।
जबकि एक की मौत हो गई है। राजधानी भोपाल से सबसे ज्यादा 15 नए मरीज सामने आए है। पॉजिटिव रेट 100 के पार पहुंच गई है। लगातार बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता।
स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्रदेश में कोविड मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर भोपाल की बात करें तो यहां एक हफ्ते में 15 से ज्यादा नए कोविड संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में शहर में 14 नए मरीज सामने आए। शहर में अब एक्टिव मरीज 105 हो गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे मे 32 नए कोरोना केस सामने आये। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 287 है । कुल 471 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है।
ये भी पढ़ेंं: रानी कमलापति के अपमान पर सोनिया गांधी जवाब दें- शिवराज सिंह चौहा