होम / Corona Update in Madhya Pradesh बीते 24 घंटे में मिले 530 नए संक्रमित, 2 की मौत

Corona Update in Madhya Pradesh बीते 24 घंटे में मिले 530 नए संक्रमित, 2 की मौत

• LAST UPDATED : February 25, 2022

Corona Update in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Corona Update in Madhya Pradesh कोरोना की तीसरी लहर में देश भर में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है, वहीं मध्य प्रदेश में भी अब कोरोना के नए मरीजों में कमी दर्ज की जा रही है। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 530 नए मरीज मिले हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 889 मरीज कोरोना को मात देकर घर वापस लौट गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भिंड ( Bhind)और बुरहानपुर(Burhanpur ) समेत आगर मालवा(Agar Malwa), खंडवा, बड़वानी कोरोना मुक्त हो गए हैं। क्योंकि यहां एक भी कोरोना का सक्रिय केस नहीं मिला है।

Corona Update in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में यहां मिले नए मरीज

प्रदेश में वीरवार को 67367 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिनमें से 530 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक केस भोपाल से 101 मिले हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर इंदौर है यहां 36, मंडला-23, जबलपुर-21, रायसेन-21,बालाघाट-18, पन्ना-18, होशंगाबाद-17, शिवपुरी-17, सिवनी-11, सीहोर-16, दमोह-16, छतरपुर-15, सागर-14 बैतूल-12,सतना-12, रीवा-11, सिवनी-11 मंदसौर -10, इसी प्रकार अन्य जिलों से भी नए केस मिले हैं।

मध्य प्रदेश में यहां मिले नए मरीज

मध्य प्रदेश में यहां मिले नए मरीज

एक्टिव केसों में कमी

मध्य प्रदेश में इस समय सक्रिय केसों की संख्या घटकर 4809 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 182 मरीज ऐसे हैं जो अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राजधानी भोपाल में 56 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इंदौर में 24 मरीज दाखिल हैं इनमें से 10 मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि प्रदेश में 35 संक्रमित ऑक्सीजन स्पोर्ट् पर हैं।

एक्टिव केसों में कमी

एक्टिव केसों में कमी

Read More:Cars Collided in Madhya Pradesh बोलेरो और स्विफ्ट कार की भिड़ंत में चार घायल

Connect With Us : Twitter Facebook