होम / MP में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 35 नये मामले

MP में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 35 नये मामले

• LAST UPDATED : June 2, 2022

इंडिया न्यूज़, Bhopal News: मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 35 नये मामले सामने आए हैं। इन 35 नए कोविड -19 मामलों के मुकाबले 49 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। इस प्रकार सक्रिय रोगियों की संख्या 31 मई को 292 से घटकर 1 जून को 278 हो गई।

31 मार्च को 136 एक्टिव केस से अब 278 एक्टिव केस हो गए हैं। लगभग 15 दिन पहले 16 मई को, दो महीने बाद राज्य में सक्रिय रोगियों की संख्या 250 का आंकड़ा पार कर गई थी। क्योंकि तब 262 सक्रिय रोगी सामने आए थे। बुधवार को राज्य के 52 में से 13 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए। इन 13 जिलों में भोपाल से 9 नए मामले सामने आए।

इंदौर से 8 नए मामले सामने आए। गुना से 4 नए मामले सामने आए और मुरैना, नीमच , निवाड़ी और रायसेन जिलों से दो-दो नए मामले सामने आए। इनके अलावा, छतरपुर, दतिया, धार, जबलपुर, राजगढ़ और सागर जिलों से एक-एक नये मामले सामने आये। राज्य में सकारात्मकता दर 0.4 प्रतिशत रही।

सकारात्मकता दर परीक्षण किए गए। प्रत्येक 100 सैम्पल्स में से सकारात्मक परीक्षण करने वाले लोगों की संख्या है। राज्य में बुधवार को केवल 7,270 सैम्पल्स की जांच की गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक ठीक होने वालों की संख्या को 10,31,604 तक ले जाने के साथ ही 49 लोग ठीक हो गए हैं।

ये भी पढ़े: पिता के सपने को पूरा करते हुए, श्रेया अग्रवाल ने विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: