India News (इंडिया न्यूज़), Counterfeiters: शहडोल जिले के बुढार पुलिस ने धनपुरी व बुढार क्षेत्र से नकली बीड़ी व खाद्य सामग्री साहित रोजमर्या के उपयोग में आने वाली नकली सामग्री का जखीरा जप्त के बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन लोगों कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
शहडोल जिले की बुढार पुलिस ने बुढार थाना क्षेत्र के भुतही टोला निवासी किसन नामदेव व धनपुरी थाना क्षेत्र के जानू काम्प्लेक्स के पीछे रहने वाले सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान के निवास से भारी मात्रा में नकली बीड़ी व खाद्य सामग्री साहित रोजमर्या के उपयोग में आने वाली नकली सामग्री का जखीरा जप्त के बड़ी कार्यवाही करते हुए किसन नामदेव व सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान के खिलाफ धारा 420,486,कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किसन नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है ।
वहीं मौके का फायदा उठाकर सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलास सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़ा गया किसन नामदेव नकली बीड़ी की कॉपी पेस्ट का काम सज्जू जुनैद व कल्लू उर्फ जावेद खान के लिया करता था। आरोपियों के द्वारा मनोहर बीड़ी, घड़ी छाप निरमा, बंगला शेर बीड़ी, सहित कुछ अन्य ब्रांडेड चाय पत्ती का नकली कॉपी पेस्ट का कारोबार करते थे।
Also Read: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुकार को सुने महाकाल, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…