India News (इंडिया न्यूज), Covid 19 JN.1 Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,440 हो गई है। बता दें, इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक , देश में अब तक कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.5 करोड़ पहुँच गई है।
COVID-19 | India reports 602 new cases, 5 deaths in the last 24 hours; Active caseload at 4,440
— ANI (@ANI) January 3, 2024
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है। विभाग की रिपोर्ट की अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में मरीजों की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। साथ ही, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें :