होम / Covin App: कोविन एप अपडेट ना होने से विदेश जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

Covin App: कोविन एप अपडेट ना होने से विदेश जाने वाले लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना

• LAST UPDATED : May 19, 2022

इंडिया न्यूज़, Bhopal Covin App: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया की घोषणा के बावजूद विभाग ने अभी तक कोविन एप को अपडेट नहीं किया है। जिससे विदेश जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले हफ्ते टिवट्र पर इस बात की जानकारी दी थी कि अब कि विदेश जाने वालों को सर्तकता डोस नौ महिनों बाद नहीं बल्कि तीन महीने बाद लगाई जाएगी।

विभाग की लापरवाही के चलते करना पड़ रहा है आम जनता को परेशानियों का सामना

इसके चलते सतर्कता डोज लगने की उम्मीद लेकर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचने वालों को निराश होना पड़ रहा है। इनमें से कई ने तो विदेश यात्रा की तारीख भी तय कर ली थी लेकिन अब इनकी यात्रा खटाई में पड़ गई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने पिछले दिनों ट्वीट किया था कि भारतीय नागरिक और विदेश यात्रा करने वाले छात्र अब गंतव्य देश के दिशा-निदेर्शों के अनुसार सतर्कता डोज लगा सकते हैं। नई सुविधा जल्द ही कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोविन पोर्टल पर नहीं मिले कोई र्निदेश

इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तरुण गुप्ता का कहना है कि विदेशी यात्रियों के लिए सतर्कता डोज के मानदंडों में बदलाव का निर्णय राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआइ) की सिफारिश पर आधारित था। यह बात सही है कि कई लोग सतर्कता डोज के लिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लेकिन अब तक हमें कोविन पोर्टल पर बदलाव के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। दिशा-निर्देश मिलते ही हम बदलाव करेंगे।

 

Tags: