होम / Crime: मासूम बच्चे को बेचा 29 लाख में, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया खुलासा

Crime: मासूम बच्चे को बेचा 29 लाख में, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया खुलासा

• LAST UPDATED : May 13, 2024

India News MP(इंडिया न्यूज़), Crime: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक 6 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्चे को कुछ अपराधियों ने मछरदानी के अंदर से उठा लिया था और फिर 29 लाख रुपये में मुंबई बेच दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले का खुलासा किया है और मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

बच्चे का किया अपहरण

6-7 मई की दरमियानी रात करीब 3 बजे रीवा के कॉलेज चौराहे से ही एक मासूम बच्चे का अपहरण किया गया था। बच्चा मछरदानी में सो रहा था, जब अपराधियों ने उसे उठा लिया। मौके पर मौजूद बच्चे के माता-पिता उससे पहले ही बच्चे तक नहीं पहुंच पाए थे। थाना सिविल लाइन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पुलिस ने की जांच

पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। सायबर सेल की मदद से पुलिस मोटरसाइकिल सवार सलीम और अतुल जायसवाल तक पहुंच गई। सलीम ने पूछताछ में बताया कि नितिन सोनी अपनी पत्नी के साथ मऊगंज आया था और उसके साथियों मो. हारून, मो. सलीम, मुस्कान रावत, देवेश जायसवाल और गुड्डू गुप्ता ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया।
मुंबई में बेचा बच्चा (Crime)
आगे पता चला कि आरोपियों ने मासूम बच्चे को कल्याण, मुंबई ले जाकर वहां अमोल मधुकर अरबी उर्फ सेजल और प्रदीप कोलंबे को 8 लाख रुपये में बेच दिया। फिर अमोल ने बच्चे को श्रीकृष्ण संतराम पाटिल को 29 लाख रुपये में बेच दिया।
इस खुलासे के बाद रीवा पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मासूम बच्चे को भी बरामद कर लिया गया। कुल 11 लोग इस मामले में शामिल थे, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Also Read: