होम / Crime news: पैसे के लेनदेन का आरोप, पटवारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

Crime news: पैसे के लेनदेन का आरोप, पटवारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

• LAST UPDATED : December 16, 2022

Crime news: मनासा में देर शाम एक दुकान पर एक पटवारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पर पैसे के लेनदेन की बात को लेकर एक पटवारी की ग्रामीण परिवार ने जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर लेकर आई। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले सत्तू पटवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मारपीट के आरोप में महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

दरअसल शुक्रवार को एक वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसमें महिला, उसका पति, बेटा और अन्य लोग एक व्यक्ति को घेरकर पीटते दिखाई दे रहे थे। अचानक हुई मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पड़ताल करने पर पता चला कि जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही थी वह गांव का पटवारी उदयराम रावत था। उसे सत्यनारायण मेघवाल, उसकी पत्नी और अन्य लोग पीट रहे थे। जानकारी मिली है कि इससे पहले पटवारी के बेटे को भी पीटा गया था। जब पटवारी बीचबचाव करने लगा तो उसको घेर लिया गया।

यह भी पढ़े: MP Suicide Case: 2 नाबालिग लड़कियों ने की आत्महत्या की कोशिश, 1 की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती!

महिला का आरोप था कि कुकड़ेश्वर के समीप उनकी जमीन है। जिसे मुक्त कराने के लिए पटवारी ने उनसे 50 हजार रुपये ले लिए थे और काम भी नहीं किया। रुपये वापस मांगने पर पटवारी आनाकानी कर रहा था। इस तरह करीब चार वर्ष बीीत गए। दूसरी तरफ पटवारी का कहना है कि राशि लेने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
बहरहाल मनासा पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े: MP News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की आला-अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कहा- शहर तिसरी आंख के नियंत्रण में है

Connect With Us : Twitter Facebook