होम / Crime News: पीड़ित से जमकर हुई मारपीट, बंधक बनाकर आरोपियों ने की ये घिनौनी हरकत

Crime News: पीड़ित से जमकर हुई मारपीट, बंधक बनाकर आरोपियों ने की ये घिनौनी हरकत

• LAST UPDATED : August 6, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़),Crime News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। नरसिंहपुर जिले से आया यह मामला पेशाब कांड से संबंधित है। एक शख्स को कुछ आरोपियों ने कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा, इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जमकर पिटाई भी की। मानवता को शर्मसार करने की सारी हदें पार करते हुए आरोपियों ने पीड़ित को जबरन पेशाब पिलाने की भी कोशिश की।

पैसों से जुड़ा है मामला

मामले के संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन एक्शन में दिखाई दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करा दिया है। फिलहाल प्रकरण में शामिल आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस का मामले में कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारियों के मुताबिक गाडरवारा थाना क्षेत्र के 34 वर्षीय निवासी पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायत की। पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सूरज कचेरा और सल्लू बुधौलिया ने 30 जुलाई को किसी अन्य व्यक्ति से 2 लाख रुपए ले आने के लिए पीड़ित को कहा। पीड़ित ने जब यह करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे बंधक भी बना लिया।

पेशाब पिलाने की कोशिश

पुलिस को शिकायत करते हुए पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि उसके साथ घिनौनी हरकत करते हुए आरोपियों ने उसे पेशाब पिलाने की कोशिश की। जब पीड़ित की हालत गंभीर होने लगी तो आरोपियों ने उसे जाने दिया जिसके बाद गांव वालों की मदद से उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। इसी बीच पुलिस को परिजनों के माध्यम से पीड़ित ने शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है साथ ही आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Also Read-