Dabra: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट प्रदेश की चर्चित विधानसभा सीट मानी जाती है। इसी सीट से पूर्व मंत्री इमरती देवी व भाजपा पार्षद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई है। जिसमें दोनों एक-दूसरे पर एक-दूसरे के साथ भेदभाव के आरोप लगाते हुए नजर आए।
दरअसल, पूर्व मंत्री इमरती देवी वार्ड 19 का निरीक्षण करने पहुंची थी। इसी दौरान भाजपा पार्षद कपिल चौहान से उनकी जमकर बहस हो गई। इस कड़ी में निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री की वार्ड की जनता से भी जमकर बहस बाजी हुई । जिसके चलते कपिल चौहान ने उनके साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए।
इसके इलावा भाजपा पार्षद कपिल चौहान वार्ड में विकास कार्य न होने से भी नाराज दिखे। जिस पर इमरती देवी ने कहा कि हम चुनाव हार गए है। न हम विधायक है, न मंत्री फिर हम कैसे कराएं काम ? काम हम नहीं करा सकते। जिसके बाद इमरती देवी बोली हमारे साथ भेदभाव हुआ हैं अब हम भी करेंगे भेदभाव।
यह भी पढ़े: MP: महिलाओं का प्रदर्शन, पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर खाली बर्तन रख किया चक्काजाम