India News (इंडिया न्यूज़), Damoh: मध्यप्रदेश के दमोह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ सरकारी अभियान के तहत दवाइया खाने से एक साथ बाइस बच्चे बीमार हो गए। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल आज देश भर में एक साथ केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कृमि निरोधक अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्राइमरी स्कूलों में एक साथ बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई।
इसी अभियान के तहत दमोह जिले के पटेरा ब्लाक के कुलुआ के प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को ये दवा खिलाई गई और जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल से गई बच्चों को तकलीफ होना शुरू हो गया। अधिकाँश बच्चे उल्टियां करने लगे तो कई घबराकर जमीन पर गिर गए। ये हालात देखते हीं स्कूल प्रबंधन सख्ते में आ गया और बच्चों को इलाज मयस्सर कराने की जुगत करने में जुट गया। स्कूल स्टाफ ने एम्बुलेंस और पुलिस को खबर की और पुलिस ने अपने वाहन से बच्चों को कुम्हारी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
बच्चों को कुम्हारे और पटेरा के सरकारी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। जहाँ बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है लेकिन एक बच्चा अभी भी गंभीर बना हुआ है। जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स के मुताबिक़ इस राष्ट्रिय अभियान के तहत बच्चों को दवा खिलाई गई है। इस दवा के खाने के बाद कई बच्चों को उल्टी जैसी शिकायतें होती है लेकिन घबराने की बात नहीं है।
Also Read: दमोह में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मुकदमा दर्ज करने की मांग तेज
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…