दमोह: दमोह जिले के देहात थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम चौरई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक 22 वर्षीय युवती को जो विवाहित है उसे उसकी सगी चाची एवं भाई के द्वारा जिंदा जला दिए जाने का परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है।
चाचा के परिवार से जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
दरअसल मृतिका राजकुमारी लोधी के परिवार का विवाद उसके ही मायके पक्ष के चाचा के परिवार से जमीन को लेकर चल रहा है। जब मृतक राजकुमारी लोधी का परिवार कहीं गया हुआ था, इसी दौरान राजकुमारी लोधी की आग में जल जाने से मौत हो गई।
मृतिका मां ने देवरानी और बेटे पर लगाया आरोप
मृतिका राजकुमारी लोधी की मां इमरती बाई का आरोप है कि उसकी देवरानी नन्नी बाई लोधी और बेटे छत्रपाल लोधी के द्वारा उसकी बेटी राजकुमारी लोधी को आग के हवाले किया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद आनन-फानन में पीड़ित पक्ष के लोग मृतिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच के बाद पूरे मामले का होगा खुलासा
घटना की जानकारी लगते ही दमोह के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोप गंभीर हैं जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…