दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक घटना की ख़बर मिली है। बताया जा रहा है कि दमोह में एक झोपड़ी में आग लगने से दो मासूमों के जिंदा जलने की वजह मौत हो गई है। घटना इतना भयानक था कि झोपड़ी जल कर ख़ाक हो गई है।
बता दें कि ये घटना देहात थाना अंतर्गत आने वाली नरसिंहगढ़ चौकी के झिरा गांव की है। जब ये घटना हुआ तब वहां पर खेतों में मजदूरी का काम करने वाले भगवान दास की पत्नी खाना पका रही थी। इसी दौरान चूल्हे की आग की चिंगारी झोपड़ी में लग गई। जब तक मासूम बच्चों की मां झोपड़ी में लगी आग बुझा पाती तब तक झोपड़ी में आग तेज हो गई। जिसमें दोनों मासूम जलकर खाक हो गए। बता दें इस घटना में भगवान दास की 3 साल की बेटी ऋषिका और 3 महीने के बेटा बाबू दोनो की जलकर मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल ही नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक को भी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने भी मौका स्थल पर पहुंचकर जांच किया है। वहीं गरीब मजदूर की सहायता के लिए कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई है। घटना के बारे में एसपी ने जानकारी दी है।
ये भी पढ़े-अतिक्रमणकारियों ने वन और पुलिस टीम पर देसी बम और भरमार बंदूकों से की फायरिंग,10 घायल