फर्जी पुलिस बनकर बदमाशों ने उड़ा दिए लाखों के गहने
India News(इंडिया न्यूज़),Damoh Crime: दमोह जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दमोह बस स्टेंड पर तीन बदमाशों ने लाखों की ठगी की है। फर्जी पुलिस बनकर युवक के बैग में चेकिंग करने के दौरान लााखों के जेवर निकाल लिए है जिसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज कर लिया है। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
टीआई आनंद सिंह ने बताया नरसिंहपुर के रहने वाले सुभाष नेमा के साथ यह ठगी हुई है। वह दमोह में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। गुरूवार की सुबह बस स्टेंड पर उतरते ही सड़क पर आए जहां तीन युवक उनके पास पहुंचे। पुलिस की वर्दी पहनकर कहा और लोगों की जांच करनी है। पीड़ित सुभाष ने चुपचाप से अपना बैग जांच के लिए दे दिया। उसके बाद बदमाशों ने उनसे गहने उतरवाए और कहा कि कागज में रखकर बैग में रख दो ताकि हम आपकी तलाशी ले लें पीड़ित ने ऐसा ही किया और फिर बदमाशों ने सोने पर हाथ साफ किया।
बदमाशों ने युवक को बैग वापस कर दिया। जब युवक होटल पर खाना खाने पहुंचा और जब बैग चेक किया तो कागज में सोने के गहने की जगह पत्थर रखे हुए थे तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपितों ने नरसिंहपुर निवासी युवक को रोककर बैग की तलाशी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…