होम / Damoh: कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ प्राचार्य ने की अभद्र बातें , छात्राओं ने की कार्रवाई की मांग

Damoh: कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ प्राचार्य ने की अभद्र बातें , छात्राओं ने की कार्रवाई की मांग

• LAST UPDATED : November 23, 2022

MP NEWS: दमोह जिले में हटा ब्लॉक के रजपुरा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने अपने स्कूल की प्राचार्य पर गाली देने और अभद्र बातें करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर छात्राओं ने दमोह पहुंचकर धरना दिया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

प्राचार्य करती हैं गाली-गलौज

मंगलवार दोपहर छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां एडीएम नाथूराम गोंड को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि वह मिडिल स्कूल रजपुरा में पढ़ाई करती हैं, जहां प्राचार्य रामवती यादव उनसे फिजूल की बातें और गाली-गलौज करती हैं। इसके अलावा जातिगत अपमान भी करती हैं। एक छात्रा ने बताया कि प्राचार्य उन्हें गालियां देती हैं और कहा जाता है कि उनके घरों में खाना नहीं मिलता था, इसलिए यहां आकर खाना खा रही हैं।

दोष सिद्ध होने पर प्राचार्य के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

छात्राओं ने कहा, वह चाहती हैं कि प्राचार्य पर कार्रवाई की जाए। एडीएम नाथूराम गोंड का कहना है कि छात्राओं ने जो शिकायत की है उसके आधार पर जांच की जाएगी। यदि आरोप दोष सिद्ध होता है तो प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।