इंडिया न्यूज, दमोह (Damoh– Madhya Pradesh)
Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से देर रात एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां एक गोवंश की तस्करी कर रहा ट्रक पलट गया। जिससे 09 मवेशियों की मौत हो गई है। वही ट्रक पलटने के बाद तस्करों का पूरा अमला फरार हो गया हैं।
यह भी पढ़े: MP: शराब के नशे में धुत्त लोगों ने की अंधाधुध फायरिंग, 2 घायल, 1 की मौत
पूरा मामला इमलिया चौकी के अंतर्गत आने वाले रहली झापन मार्ग का है. मामले की देर रात तक सागर जिले के रेहली थाने की पुलिस और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को एक ट्रक में गोवंश की तस्करी की खबर मिली थी. वही पुलिस और हिंदूवादी संगठन उसके पीछे लगे हुए थे। जब ट्रक रेहली से दमोह जिले के झापन के पास पहुंचा तो ट्रक चालक जंगल में ट्रक को पलट कर वहां से फरार हो गया।
ट्रक में सौ से ज्यादा गौ वंश मौजूद थे। ट्रक पलटने के बाद 09 जानवरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे की खबर लगते ही इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहिवाल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जानवरों को रेस्क्यू किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पशुओं का इलाज देने की कोशिश की गई है, लेकिन उन्हें बचा नहीं जा सका। जबकि बाकी के जानवर जंगल मे चले गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े: MP: नाबालिग से किया था दुष्कर्म, आरोपी ने एसपी के सामने किया सरेंडर
Connect With Us : Twitter Facebook