दमोह: दमोह जिले में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है जहां भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की फॉलो गार्ड गाड़ी को यात्री बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
हालांकि इस हादसे में मंत्री और उनकी गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित है। हादसे में तीन पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं। मामले के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जिले के दौरे पर हैं और दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वही इसी दौरान जब उनके साथ गाड़ियों का लंबा काफिला था। तभी ग्राम नरसिंहगड के पास एक यात्री बस अनियंत्रित हुई और मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी से टकरा गई।
हादसे के बाद काफिला रुक गया वही खुद मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुलिस कर्मियों को गाड़ी से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अप्सताल में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वही मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को देखा और प्रशासन को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…