होम / Datia: कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर कड़कड़ाती ठंड में 5000 जरूरतमंदों को मिले कंबल

Datia: कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर कड़कड़ाती ठंड में 5000 जरूरतमंदों को मिले कंबल

• LAST UPDATED : January 6, 2023

दतिया: दतिया में तापमान 2 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। जिससे जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस मौके भारत विकास परिषद के तत्वाधान में और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यंअतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहे।

जिन्होंने अपने हाथों से कंबल वितरण किये और उनका हालचाल जाना । स्टेडियम ग्राउंड आयोजित हुए कार्यक्रम में 5000 कंबलों का वितरण जरूरत मंदो को किया गया। लोगो की ज़रूरत इसी से मालूम पड़ी कि लोग अल सुबह 9 बजे से ही आयोजन स्थल पर पहुँचने लगे थे। आयोजन में भारत विकास परिषद के आधा सैकड़ा सदस्यों ने आयोजन की बागडोर संभाल रखी थी।

जरूरत मंदो के संख्या को देखकर जिला प्रशासन को भी कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। आयोजन के बारे में डॉ सुकर्ण मिश्रा ने कहां हमारा प्रयास है हर जरूरत गरीब की मदद करें चाहे वो सरकारी योजनाओं के माध्यम से हो या सामाजिक संस्था के माध्यम से। भारत विकास परिषद का आयोजन बहुत अच्छा रहा जिन्होंने इतने कम समय में जरूरत मंदो के लिए तैयारी कर सहयोगी बने, परिषद की यह पहल सराहनीय है ।