दतिया: दतिया जिले की जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का जिला कलेक्टर संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान जिला कलेक्टर संजय कुमार के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरवी कुरेले जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर केसी राठौर सहित तमाम जिला अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल के वार्ड मैप भारतीय मरीजों से मुलाकात की एवं अवस्थाएं पाए जाने पर जमकर सिविल सर्जन को फटकार लगाई।
मेटरनिटी वार्ड की सारी पोल आ गई सामने
यूं तो जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम आने पर अवार्ड लेने के हकदार रहता है लेकिन जब जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड पर जिला कलेक्टर संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया तो जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड की सारी पोल सामने आ गई। यहां पर जिला कलेक्टर ने वार्ड में भर्ती मरीजों के विस्तारों सहित लाइट पानी शौचालय आदि ववस्थाओं को चेक किया और अनियमितताएं पाए जाने पर सिविल सर्जन सहित स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
कलेक्टर संजय कुमार ने 1 हफ्ते की दी है मोहलत
जिला कलेक्टर संजय कुमार ने बात करते हुए बताया कि मुझे काफी अफसोस हो रहा है कि जिला अस्पताल में ऐसा सुविधाएं हैं उन्होने काफी नाराजगी व्यक्त की और 1 हफ्ते की मोहलत दी है कि साफ-सफाई सारी सुविधाएं मुहैया करा लें मैं फिर जांच करने आऊंगा। जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए मीडिया से बताया कि मैं अभी छुट्टी में था आज ही ज्वाइन किया है जो अवस्थाएं हैं उनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी मैं अब जल्द सुधार करूंगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…