होम / दतिया: पीतांबरा रथ यात्रा को लेकर की गयी बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हुए शामिल

दतिया: पीतांबरा रथ यात्रा को लेकर की गयी बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हुए शामिल

• LAST UPDATED : March 18, 2023

दतिया: बता दें कि 24 अप्रैल को पीताम्बरा देवी के प्रकटय दिवस पर रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिससे पहले आज बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं पीतांबरा रथयात्रा के संरक्षक मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए।

  • भजन गायक का नाम तय
  • सभी होटल और धर्मशाला में फ्री सेवा

भजन गायक का नाम तय

बता दें कि इस रथ यात्रा के दौरान दो दिन लगातार संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार की भजन संध्या में जो नाम प्रस्तावित हुए हैं। उनमें देश के भजन गायक कन्हैया मित्तल और हंसराज रघुवंशी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इस बार रथ यात्रा पहले से ज्यादा भव्य तरीके से मनाने की योजना है।

सभी होटल और धर्मशाला में फ्री सेवा

बता दें कि रथ यात्रा काफी भव्य तरीके से कीया जाएगा। जिसमें की श्रद्धालुओं के लिए दतिया शहर के सभी होटल और धर्मशाला में निशुल्क रहने की व्यवस्था किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला ने जानकारी दीया है।

ये भी पढ़े- बालाघाट एसपी का दावा कहा- भयभीत हुये नक्सलीयों ने बदल लिया पैटर्न